उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में बने 100 शैय्या चिकित्सालय में निरीक्षण करने पहुंच,जहां उन्होंने भर्ती बच्चों का हाल जाना इसके साथ साथ उन्होंने नये बन रहे हॉस्पिटल को भी देखा और वहां जो बच्चों के लिए 100 बेड डलवाए गए हैं उसका भी निरीक्षण किया उसके बाद वह मीडिया से मिले उनसे जब पूछा गया कि सरकारी आंकड़ा 50 की मौत बता रहा है लेकिन मौत तो काफी हुई है आंकड़े क्यों छुपाया जा रहे हैं तब उन्होंने कहा। आलोक कुमार चिकित्सा शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश सरकार ने बताया कि कोई मौत का आंकड़ा छुपाया नहीं जा रहा है,मैं यहां आया हूं आज रहूंगा कल रहूंगा और जरूरत पड़ी तो आगे भी यहां रुकूंगा,और मैं सब जगह घूम लूंगा उसके बाद पूरी बात करूंगा,आज हमने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया है यहां 383 बच्चे भर्ती हैं और यह 200 बेड का हॉस्पिटल ओर बन गया है यहां पर भी मैंने निरीक्षण किया है इसके साथ साथ में और मोहल्लों में भी जाऊंगा तभी मैं बेहतर कमेंट कर पाऊंगा,मैंने कई मरीजों से बात की परिजनों का कहना था कि उनके बच्चों को नया जीवनदान मिला है,आपने देखा होगा कि जो ऐसे मोहल्ले हैं जहां से ज्यादा मरीज आ रहे हैं वह एंटी लारवा दवाइयां व फॉकिंग का कार्य किया जा रहा है,मुझे बताया गया कि है डेंगू है लेकिन इतना खतरनाक भी नहीं है अगर सही समय पर इलाज मिल जाए होगा ठीक भी हो जाते हैं,एक बड़े हॉस्पिटल पर लोड ना पड़े इसलिए हमने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र chc और प्राइवेट हॉस्पिटलों से भी मदद ली कई मरीजों से बात हुई,वह ठीक भी हैं और मैं जाऊंगा मोहल्लों में और सीएचसी पीएससी पर वहां जा कर देखता हूं तब पूरी बात बताऊंगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh