फिरोजाबाद। शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यों के प्रभावी अनुश्रवण एवं स्थलीय निरीक्षण तथा जन समस्याओं के प्रभावी निराकरण सुनिश्चित कराए जाने हेतु जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी सदस्य, न्यायिक, राजस्व परिषद उप्र लखनऊ सुधीर एम. बोबडे का भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार वह तीन सितम्बर को सायं चार बजे निरीक्षण भवन पहुंचकर अगले चार दिनांें तक जनपद के अधिकारियों की समीक्षा एवं स्थलीय निरीक्षण कर सात सितम्बर को लखनऊ को प्रस्थान करंेंगे। उपरोक्त दिवसों में बोबडे चिकित्सा, स्वास्थ्य डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार आउटब्रेक, प्रभावी नियंत्रण हेतु निरीक्षण करेंगे। इसी प्रकार से वह राजस्व, शिक्षा शुद्ध पेयजल आदि बिन्दुओं पर बैठक कर समीक्षा करेंगे।
About Author
Post Views: 234