फिरोजाबाद। सुहागनगरी में डेंगू, मलेरिया वायरल बुखार के चलते स्वास्थ्य सेवा बदहाल नजर आ रही है। हर तरफ ब्लड और प्लेट्स के लिये हाहाकार मचती देखी जा रही है। इस महामारी में रक्त की कमी को पूरा करने के लिये राजनैतिक दलों ने भी आगे आकर सहयोग करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को सपा कार्यकर्ताओ द्वारा रक्तदान किया गया।
समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचे। जहां करीब 25 सपा नेताओ द्वारा रक्तदान किया गया। जिलाध्यक्ष दुर्गपाल यादव ने कहा कि डेंगू, मलेरिया वायरल बुखार से हर कोई परेशान है। जनपद में स्वास्थ्य सेवाये बदहाल बनी हुई है। हर तरफ ब्लड और प्लेट्स के लिये हाहाकार मचा हुआ है। लेकिन सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधियों का इस भयंकर बीमारी की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। केवल और केवल दिखावा किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता पीडित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। एमएलसी डा.दिलीप यादव ने भी जिला अस्पताल की व्यवस्थाओ को देखते हुये रक्तदान के दौरान प्रदेश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बच्चो की मौत की तरफ सरकार का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। पीड़ित की कोई सुनने वाला नहीं है। मरीज इधर से उधर भटकने को मजबूर है। उन्हें सही उपचार नहीं मिल पा रहा है। इस दौरान पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, खालिद नसीर, जिला उपाध्यक्ष योगेश गर्ग, जर्रार अहमद राजू, आशीष शर्मा, नीरज यादव, पूर्व चेयरमैन राकेश दिवाकर, संजय यादव, गुलाब सिंह यादव, हनीफ खाकसार, अब्दुल वाहिद, जगमोहन यादव, कमलेश यादव, गुडडू यादव, अलकाब निजाम, राजकुमार राठौर आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh