फिरोजाबाद। शुक्रवार को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने सौ शैय्या अस्पताल, डेलीगेटेड आइसोलेशन वार्ड, ब्लड बैंक के अलावा रैहना ऐलान नगर, आनंद नगर, गंगा नगर, बजरंग नगर आदि प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ब्लड स्टोरेज संबंधित सभी उपकरण एवं अभिलेखों की जांच की। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व एचओडी पैथाॅलोजी को निर्देश दिए कि वह पर्याप्त संख्या में एसटीपी युनिट का स्टोर कर रखें और डाक्टर्स की रिकमण्डेशन पर तत्काल ब्लड यूनिट उपलब्ध कराते रहें।
उन्होने लैब टैक्निशियन की डयूटी मुस्तैदी के साथ लगाऐं रखने के निर्देश दिए। एचओडी द्वारा बताया गया कि ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में ब्लड कंपोनेंट्स हैं, जिलाधिकारी ने उन्हे निर्देशित किया कि ब्लड के अभाव में कोई घटना न होने पाए इसके लिए ब्लड कैम्पों का भी आयोजन शहर में हो रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेडिकल काॅलेज प्राचार्या डा0 संगीता अनेजा, सीएमएस व बाल रोग विशेषज्ञ डा. एल के गुप्ता से पूछा कि इतनी कडी माॅनिटरिंग के बाद भी मृत्यु कैसे हो रही है, जिस पर उन्होने बताया कि कल हुई छः मृत्यु में से चार डेंगू से ओर दो अस्थमा से ग्रसित मृत्यु है। उन्होने डेंगू से हुई उन चारों की मृत्यु की ट्रीटमेंट फाइल निकलवाकर उनकी पूरी कैस स्टडी को जाना और डा. को निर्देश दिए की किसी भी स्थिति में बच्चों की मृत्यु नही होने पाए। इसके बाद जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने रैहना, ऐलान नगर, आनंद नगर, गंगा नगर, बजरंग नगर आदि डेंगू बुखार व बायरल प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार के प्रति लोंगों को जागरूक करने के निर्देश क्षेत्र में लगायी गयी नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, आशा व एनएनएम को दिए। उन्होने वहां लगें चिकित्सा कैम्पों का भी निरीक्षण किया और उनके द्वारा दी जा रही दवाईयों व उपचार के बारे में भी जाना। जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में पानी की निकासी, नालियों की साफ-सफाई, मच्छर मारने के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फागिग करने के साथ ही व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

About Author

Join us Our Social Media