फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल बुखार ने मचा रखा है हाहाकार डेंगू वायरल बुखार से अब तक मौतों का आंकड़ा 60 के पार

फिरोजाबाद मैं डेंगू और वायरल बुखार ने मचा रखा है हाहाकार बच्चों की मौतों का आंकड़ा पहुंचा 60 की पार

फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल बुखार ने खिलखिलाते आंगन ओं की ख़ुशी छीनली है अभी तक फिरोजाबाद में मौतों का आंकड़ा 60 से पार जा चुका है जगह जगह देखने में आ रहा है कि डॉक्टरों की भारी लापरवाही के चलते हुए एक मासूम ने और एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने डेंगू वायरल बुखार के चलते अपना दम तोड़ दिया 50 वर्षीय युवक थाना नारखी के गांव नगला गुमानी का रहने वाला है और एक मासूम बच्ची जिसमें जिला अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया बच्ची की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई और खड़े वहां के स्थानीय लोगों ने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है कहां है के यहां कोई सुनने वाला नहीं है जिस तरीके से कोरोना महामारी के बाद फिरोजाबाद में डेंगू ने अपने पैर पसार लिए हैं कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर की तो बात बहुत सुनी होगी क्या डेंगू और बायरल बुखार की रोकथाम के लिए कोई सरकार के पास बेहद इंतजाम नहीं तो सोचिएगा किस फिरोजाबाद का स्वास्थ्य विभाग कैसे बधाल नजर आ रहा है मेडिकल कॉलेज की कर प्रिंसिपल संगीता आने जाने मीडिया कर्मियों पर भी बैन लगा दिया था क्योंकि वह अंदर का सच बाहर दिखाना सके अब देखने वाली बात तो यह होगी क्या इस तरीके से ही मासूमों की जान जाती रहेगी और सरकार हर संभव प्रयास करने में फेल नजर आएगी सरकार के लाख दावे सही मगर कहीं ना कहीं फिरोजाबाद का स्वास्थ्य विभाग का सिस्टम पूर्ण तरीके से फील नजर आता है


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh