फिरोजाबाद/03 सितम्बर/सू0वि0
प्रभारी सचिव सिविल जज सी0 डि0 मीनाक्षी सिन्हा ने बताया है कि अध्यक्ष जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय के प्रांगण में 11 सितंबर को प्रातः 10 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसकी व्यापक सफलता के लिए सभी सम्बन्धितों के साथ बैठक कर बताया है कि आयोजित होने वाली लोक अदालत में राजस्व दीवानी फौजदारी के सभी न्यायालय उपस्थित होंगे इनके द्वारा मुख्यतः मोटर दुर्घटना, प्रतिकर वाद, धारा 138 एन आई एक्ट, उत्तराधिकार, वैवाहिक, वाद, श्रम, राजस्व, चकबंदी नकल अध्यादेश, बैंक व मोबाइल कंपनी के बकाया, विद्युत, बांट माप, घरेलू हिंसा, भरण पोषण व अन्य लघु फौजदारी वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के द्वारा कराया जाएगा। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक वादों के निस्तारण एवं प्रचार-प्रसार हेतु एक और आवश्यक बैठक 4 सितंबर 2021 को मा0 नोडल अधिकारी लोक अदालत की अध्यक्षता में सायं 04 बजे आहूत की गयी है, जिसमें सभी सम्बन्धित समय से उपस्थित होना सुनिश्चित करंें।