फिरोजाबाद। विद्यालय में नौ से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को निर्वाचन साक्षरता से जोडने के लिए एक नई पहल की गई है। कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं इस क्लब के सदस्य होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को मतदाता के प्रति जागरूक करने के लिए जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, मतदान पर परिचर्चा आदि का आयोजन किया जा रहा है।
स्कूल के विद्यार्थी साक्षरता क्लब का संचालन एक निर्वाचित कार्यकारी समिति के माध्यम से कर सकेंगे। ई.एल.सी का संचालन सभी माध्यमिक विद्यालयों में कार्यक्रम किया जाए। कार्यक्रम के फोटोग्राफ सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा को उपलब्ध कराए जाएं। ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टूंडला में मतदाता जागरूकता पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं इस पहल के तहत भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदाता जागरूकता के मकसद से पांच फ्लोर गेम विकसित किये गए हैं। इन पांच खेलों में स्टापू तथा सांप-सीढ़ी शामिल है। स्टापू में मतदान के विभिन्न चरणों के बारे में बताया गया है। जबकि सांप सीढ़ी में निर्वाचन प्रक्रिया का जिक्र है। इसके अलावा चुनाव में सुगमता पर आधारित लूडो और ईवीएम, वीवीपीएटी की जानकारी देने के लिये गोल चक्कर जैसे खेल उपलब्ध हैं। क्लब के सदस्यों का उपयोग समुदाय में निर्वाचक साक्षरता बढ़ाने में किया जायेगा।

About Author

Join us Our Social Media