फिरोजाबाद/02 सितम्बर/सू0वि0

जिलाधिकारी ने प्रातः 7 बजे से ही घनी आबादी क्षेत्रों में चलाया व्यापक जन जागरूकता अभियान।

कूलर पॉटस व पुराने बर्तनों मे जमा पानी को करवाया खाली, माइक से किया एनाउंस, अपने गली-मोहल्लें, घरों में न जमा होने दें पानी, हाथ उठवाकर लोगों से लिया जन समर्थन।

जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को वितरण की मच्छरदानी व ऑडोमास।

जनपद में डंेगू, मलेरिया वायरल बुखार व उससे पीडित लोगों को त्वरित राहत पहुचाने एवं डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार पर जल्द नियंत्रण स्थापित करने के उददेश्य से गुरूवार को प्रातः से ही जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह, नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, राजस्व व वालिंटीयर्स की टीम के साथ हिमाऊपुर, भीम नगर, देब नगर, करबला की पुलिया एवं झलकारी नगर, बजरंग नगर, आनंद नगर आदि प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के दौरान उन्होने घर-घर जाकर कूलर, पॉटस व पुराने बर्तन आदि में जमा पानी को खडे़ होकर खाली कराया और उसमें एण्टीलार्वा का छिडकाव कराया। इस दौरान उन्होने घनी आबादी क्षेत्र में हाथ मेें माइक थामकर क्षेत्र के लोगों को एनाउंस किया कि वह अपने घरों में कूलर, पॉटस व पुराने बर्तनों में जमा पानी को तत्काल खाली करें। उन्होने कहा कि बच्चों को बुखार आने पर पैरासीटामोल, ओ आर एस का घोल देते रहें, जिससे उन्हे डिहाडेªेशन न होने पाए, किसी अनाधिकृत चिकित्सकों से उपचार न लें और बच्चों को हैवी डोज बिल्कुल न दी जाए इससे बच्चों की प्लेटलेट्स कम होती है और ब्लीडिंग होने की सम्भावना रहती है। एनाउंस के दौरान उन्होने लोगों से हाथ उठवाकर लोगों से समर्थन लिया और सभी से अपील की वह इस मुहिम में अभी से लग जाए प्रत्येक घर से जमा पानी, आस-पास की गंदगी हटवाऐं और नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लगातार किया जा रहा एण्टीलार्वा छिडकाव को घरों के अंदर तक करवाऐं। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर राजेश कुमार वर्मा व तहसीलदार, जेडएसओ व स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh