फिरोजाबाद/01 सितम्बर/ जिलाधिकारी ने सौ शैय्या डेेलीगेटेड आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर बीमार बच्चों का जाना हाल।

चिकित्सकों को दिए निर्देश मरीजों का निरंतर परीक्षण कर उनकेे स्वास्थ्य पर रखे पैनी नजर, ब्लड के अभाव में कोई घटना न होने पाए घटित ब्लड की नही होने दी जाएगी कोई कमी।

जिलाधिकारी ने फिरोजाबाद क्लब में सदर विधायक द्वारा आयोजित ब्लड कैम्प का निरीक्षण कर सामाजिक संस्थाओं का किया प्रोत्साहित।

जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने गुरूवार को सौ शैय्या व डेेलीगेटेड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती डेंगू वायरल बुखार पीडित बच्चों का हाल जाना। उन्होने बाल रोग विशेषज्ञ डा0 एल के गुप्ता व डा0 आलोक को निर्देशित किया बच्चों को बेहतर उपचार देना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होने प्रिंस पुत्र सतीश निवासी झील की पुलिया, आर्यन पुत्र वीना यादव निवासी आसफाबाद, शिवानी पुत्री सुमन निवासी हिमाऊपुर, अभिजीत पुत्र सुनील कुमार निवासी हिमाऊपुर, शिवानी पुत्री कपूर चंद्र निवासी पहाडपुर से सीधी बात कर उनके चल रहे उपचार की समस्त रिपोर्ट व दवाओं के बारें जाना। उन्होने हॉस्पीटल में मरीजांे को दिए जा रहे खाने के बारे मे भी जाना और मौके पर प्राचार्या डा0 संगीता अनेजा को निर्देशित किया कि सभी मरीजो को खाना अच्छी गुणवत्ता के साथ थाली में ही दिया जाए। उन्होने प्राचार्या मेडिकल कॉलेज व बाल रोग विशेषज्ञ को कडें निर्देश दिए कि मरीजों को ब्लड के अभाव में कोई घटना घटित न होने पाए, ब्लड की कोई कमी नही है इसके लिए ब्लड डोनेट कैम्प लगाए जा रहेें है। उन्होने कहा कि अस्पताल में किस बेड पर कौन सा मरीज है उसको भी सूचीबद्ध किया जाए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्राचार्या डा0 संगीता अनेजा व बाल रोग विशेषज्ञ डा0 एल के गुप्ता एवं डा0 आलोक को निर्देशित किया कि वह वार्डाें मे भर्ती मरीजों का सघन निरीक्षण करते रहें, उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही परिलक्षित होने पर जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जाएगी।

सौ शैय्या निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने फिरोजाबाद क्लब में सदर विधायक मनीष असीजा के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित ब्लड कैम्प का निरीक्षण कर ब्लड डोनेट की व्यवस्थाओं को देखा और ब्लड डोनेट कैम्प में प्रतिभाग करने वाली फिरोजाबाद की सामाजिक संस्थाऐं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, भारत विकास परिषद मुख्य शाखा, क्रीड़ा भारती, भारतीय स्वाभिमान फाउंडेशन, डॉक्टर अंबेडकर सेवा समिति, सिकयोरिजेन्स सिक्योरिटी सॉल्यूशंस, ब्रजराज सिंह इंटर कॉलेज, अमरदीप इंटर कॉलेज, साथी फाउंडेशन, बजरंग दल का उत्साहवर्द्धन करते हुए उन्होने धन्यवाद दिया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh