शराब माफियाओं ने दी पत्रकार और उनके अन्य साथियों को जान से मारने की धमकी !

अब चोरों और शराब बेचने वाले लोगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं ,कि वह पत्रकारों को भी धमकी देने से खुलेआम नहीं चूक रहे हैं

ऐसा ही एक मामला थाना लाइनपार क्षेत्र के अंतर्गत आज देखने को मिला, जहां एक व्यक्ति ने अपना नाम ना बताते हुए सीधे सीधे तौर पर धमकी दे डाली कि 2 दिन के अंदर मैं तुम सब पत्रकारों को देख लूंगा ,कि तुम कितने बड़े पत्रकार हो, और तुम्हारे पास कितने रुपए वाला कैमरा है , इससे महंगा कैमरा तो मेरे पास हर समय रहता है, इससे पहले सभी पत्रकार बंधु समझ पाते उससे पहले धमकी देने वाले ने फोन काट दिया, धमकी देने वाले का नंबर यह है 6395125654…. ऐसा लगता है कि अब पत्रकारों को किसी की दबी हुई आवाज को उठाना या सच को दिखाना या किसी की समस्या को सभी के समक्ष रखना और जो दोषी नहीं है उसको न्याय दिलाना एक तरह का अपराध सा लगने लगा है ,अब इनको कौन समझाए के पत्रकारों का दायित्व और कार्य क्या होते है और उनकी जिम्मेदारियां क्या होती है….. मेरा निवेदन है जिले के एसपी सिटी साहब एवं कप्तान साहब से के उक्त घटनाक्रम को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करें और जो दोषी हैं उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाए और निर्दोष है उसे न्याय दिलाने की कृपा करें ……. दीपक शर्मा (पत्रकार)

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh