सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव ने किया शौ शैया अस्पताल में डेंगू पीडित बच्चों को लेकर निरीक्षण
कहा माननीय अखिलेश यादव की कृपा से बना यह उस समय सांसद अक्षय यादव थे जिससे मिल रहा लाभ
बताया-दयनीय हालत डाक्टरों की कमी, असिस्टेंट की कमी, स्टाफ की कमी, कैसे होंगे मरीज ठीक
फिरोजाबाद-सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव ने मेडिकल काॅलेज के शौ शैया अस्पताल का निरीक्षण किया, इस दौरान डेंगू पीडित बच्चों का हाल जाना। साथ ही मीडिया से बात करते हुये उन्होंने बताया कि मेडिकल काॅलेज है जिसमें शौ शैया अस्पताल समाजवादी सरकार में माननीय अखिलेश यादव की कृपा से बना। उस समय सांसद अक्षय यादव थे। जिससे यहां कम से कम मरीजों को इलाज मिला, आज जो बच्चे हैं दो सौ से ऊपर बच्चे हैं लगता है तीन सौ से आसपास क्षमता कर ली, डेढ सौ की क्षमता थी लेकिन विपरीत स्थिति में क्षमता बढा ली पर विपरीत स्थिति में दयनीय हालत यह है कि डाक्टर तो उतने ही है उनके असिस्टेंट उतने ही है। ऐसी स्थिति में मरीजों को कैसे देख पायेंगे। किसी के फेंफडे, किसी के डेंगू तो किसी के लीवर पर अटैक किया, सबको समझाया कि ईश्वर की कृपा है। डाक्टर की कमी है डाक्टरों का कोई दोष नहीं जो है वह पूरा कार्य कर रहे हैं। डाक्टर कम है असिस्टेंड डाक्टर व स्टाफ भी कम है जब तक पूरा इलाज नहींे मिलेगा तब तक मरीज कैसे ठीक होंगे। डेंगू गंदगी आदि से फैला है, मच्छरों के प्रकोप से फैला है इसमें प्रशासन, शासन, सरकार को चेतना पैदा करनी चाहिये, जागरूकता पैदा करनी चाहिये। आज भयानक स्थिति है कोई ब्लड मांग रहा है कोई कह रहा है दस्त हो रहे हैं कोई कह रहा है जांच नहीं हुई। बस यही कहेंगे डाक्टरों से अच्छा इलाज करें।