स्कूल संचालक परेशान और कोचिंग सेंटर वाले मजे में, आखिर क्यों?
मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार जनपद फिरोजाबाद में 1 सप्ताह के लिए विद्यालय बंद करने के आदेश पर नाराज आक्रोशित विद्यालय संचालकों ने क्या कहा
जब इस विषय पर फिरोजाबाद जनपद के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन संघ के जिलाध्यक्ष डॉ मयंक भटनागर से बातचीत की गई, जो कि प्रबंधक भी हैं किड्स कार्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के, तो उन्होंने वार्ता के दौरान बताया कि, जनपद में डेंगू अपने पैर पसार चुका है, किंतु उनका साफ तौर से यह कहना था, कि कोरोना पर फिरोजाबाद में डेंगू भारी है, लेकिन इसकी वजह या इसका कारण प्राइवेट स्कूल्स नहीं है, इसकी जिम्मेदारी नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की हैं, जो गंदगी को साफ नहीं करा पा रहे, और ना ही सही से मरीजों का उपचार करा पा रहे हैं
डॉक्टर मयंक भटनागर के अनुसार उन्होंने वार्ता के दौरान यह भी बताया, कि कमी किसी और की और ठीकरा फोड़ा गया किसी और के सर पर, आखिर ऐसा क्यों ?
और क्या कुछ कहा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन संघ के जिला अध्यक्ष डॉ मयंक भटनागर ने, देखिये हमारी विशेष इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में?????