फिरोजाबाद के थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा जहरखुरानी कर लूटे गये ट्रक को सम्पूर्ण माल सहित बरामद करते हुये ट्रक को लूटने वाले व माल को ठिकाने लगाने में सहयोग करने वाले चार अभियुक्तों को मय दो पिकअप गाडी सहित गिरफतार कर लिया गया। इस संबंध में पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी अशोक कुमार ने मीडिया से वार्ता कर यह जानकारी दी। एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि गिरफतार किये गये अभियुक्तों में रहीश खां पुत्र शाकिर हुसैन निवासी 60 फुटा रोड गली नंबर एक नगला बरी थाना रामगढ, समीर अंसारी पुत्र शकील अंसारी निवासी मौहल्ला बगिया थाना दक्षिण, मोहर सिंह पुत्र यादराम कश्यप निवासी गंगारिसोर्ट के पास सत्यनगर थाना उत्तर, नेम सिंह पुत्र लज्जाराम निवासी मोहल्ला कबीर नगर गली नंबर चार थाना उत्तर बताये। बताया कि 30 अगस्त 2021 को वादी विशू सिंह शेखावत ने सूचना दी थी बालाजी गुड्स कैरियर ट्रांसपोर्ट की गाडी में फर्नीचर का माल लादकर ड्राइवर धर्मवीर चला रहा था जिसके द्वारा सूचना दी गयी थी कि उसे नशीला पदार्थ खिलाकर कुछ लोग गाडी लूट ले गये। जीपीआरएस चेक करने पर लोकेश थाना रामगढ क्षेत्र रैपुरा रोड निकली। जिस पर उनके निर्देशन में एसपी सिटी, सीओ सिटी के पर्यवेक्षण में थाना रामगढ पुलिस ने रैपुरा रोड अजय विजय फैक्ट्री के पास से माल सहित ट्रक बरामद कर लिया। चारों अभियुक्तों सहित पूरा माल बरामद हुआ। एक अभियुक्त जो माल उतरवा रहा था मुशीर फरार है उसकी भी तलाश की जा रही है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh