फिरोजाबाद। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी खेल प्रतियोगिता समिति राजा का ताल द्वारा नगला गोला चैराहे के पास स्थित खेल मैदान पर दौड़ व लम्बी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ हास्य कवि मनोज राजताली ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से सामाजिक सौहार्द्र बढ़ता है और शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हैं। अतः हमें खेलों को अपने जीवन में अंगीकृत करना चाहिए। खेल स्वास्थ्य जीवन की कुंजी हैं। वहीं 2000 मीटर की दौड प्रतियोगिता में सोनू यादव निवासी जरौली खुर्द प्रथम, देवेन्द्र सिंह निवासी गांव गढ़ी सिधारी टूण्डला द्वितीय एवं संतोष कुमार नगला गोकुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में अखिलेश यादव रनपयी एत्मादपुर आगरा प्रथम, अन्ना शिकोहाबाद द्वितीय व अनुज यादव अनवारा टूण्डला तृतीय स्थान किया। विजयी प्रतिभागियों को हास्य कवि मनोज राजताली द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महेश यादव व उमेश चंद्र ने निर्णायकों की भूमिका अदा की। कार्यक्रम में दीपू, राहुल, अमन यादव, गजेन्द्र, नीरज प्रधान, प्रमोद कुमार, केपी यादव, आदि का सहयोग रहा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh