फ़िरोज़ाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, परिवार में मचा कोहराम

शिकोहाबाद- थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव उरमुरा में उस समय सनसनी फैल गई। जब एक कब्रिस्तान में एक युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जावेद (19) पुत्र अली मोहम्मद निवासी जसवंत नगर अपनी अपनी मौसी के यहां रहता था। सोमवार की दोपहर 3 बजे उरमुरा में बने कब्रिस्तान में जाकर युवक ने शीशम के पेड़ पर रस्सी डालकर आत्महत्या कर ली। तभी वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसको लटकता देखा तो ग्रामीणों ने सूचना परिजनों को दी । सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया मृतक की बहन की शादी 17 सितंबर को होनी थी मृतक के पिता गांव में फेरी लगाकर के बर्तनों का कार्य करते हैं यह गरीब परिवार है वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh