फिरोजाबाद के थाना रामगढ पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान डकैती की योजना बना रहे शातिर लुटेरे गैंग के दो अभियुक्त गिरफतार कर लिये गये। जिनके कब्जे से थाना रामगढ क्षेत्र से लूटी गयी अपाचे मोटरसाइकिल व सोनेकी ज्वैलरी, अवैध असलाह बरामद किये गये। इस संबंध में पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी अशोक कुमार ने वार्ता कर जानकारी दी जिसमें बताया कि छह जुलाई 2021 को एक नव दम्पति जो अपाचे मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल से अपने घर जा रहा था को चनौरा पुल के पास रोककर मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन व सोने चांदी के जेवरात लूट लिये थे जिसको लेकर थाना रामगढ पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जानकारी होते ही उनके द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। एनएच रोड पर हुई इस वारदात को गंभीरता से लेते हुये एसपी सिटी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के नेतृत्व में थाना रामगढ व सर्विलांस टीम को घटना के सफल अनावरण के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन में थाना रामगढ पुलिस व सर्विलांस टीम दिन रात अथक प्रयास कर अपराधियों की पतारसी सुरागरसी में लगी हुई थी। 28 अगस्त 2021 को सूचना मिली कि एक शातिर लुटेरों का गैंग सीएनजी पेट्रोल पम्प चनौरा के सामने रैपुरा रोड कूडा घर के पास किसी लूट, डकैती की योजना बनाने के लिये एकत्रित हुये हैं जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर दबिश दी गयी तो मौके पर छह जुलाई 2021 को हुई लूट से संबंधित लूटे गये सोने चांदी के आभूषण व अपाचे मोटरसाइकिल सहित दो
बदमाशों को मय नाजायज तमंचों के साथ मुठभेड के दौरान गिरफतार कर लिया गया। जिनके नाम अंकित पुत्र शिवप्रताप सिंह पैगू थाना सिरसागंज, दीपू यादव पुत्र कालीचरन निवासी खाडा थाना बरहन जिला आगरा बताये गये। उन्होंने पूछताछ में बताया कि लूट से संबंधित जेवरातों को रवि यादव की सास श्रीमती कौशल्या देवी निवासी ठारपूठा थाना रामगढ के पास रखवाकर छिपा दिया था। वह अभी फरार है। तीन अन्य अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये।