फिरोजाबाद-थाना रामगढ क्षेत्र चनोरा बाईपास रोड पर एक बस आकर पलट गयी, जिसमें करीब तीस सवारियां सवार थी, एक चाय विक्रेता सहित अन्य लोग आ गये और तत्काल बस की खिडकी खोल शीशे तोड लोगों को बस से बाहर निकाला, बताया लगभग तीस चालीस सवारियां थीं जिनमें करीब तीन लोग अधिक घायल है बाकी मामूली रूप से चोटिल हुये हैं।
बताते चलें कि बस सिकंदरा से सवारियां बस में सवार होकर आ रही थी करीब तीस चालीस सवारियां सवार थीं बताया गया कि बस अंबाला जा रही थी लुधियाना पंजाब की तरफ, फिरोजाबाद शहर के थाना रामगढ क्षेत्र चनोरा बाईपास रोड पर अचानक बस पलट गयी, कुछेक आसपास के लोगों में चर्चा रही कि आवारा जानवर से टकराने के बाद पलट गयी, मौके पर चाय की दुकान से भागकर आ एक चाय विक्रेता व आसपास के अन्य लोग भी पहुंच गये आनन-फानन में बस के शीशे तोड खिडकी खोल सवारियों को बाहर निकाला। फिलहाल तीन अधिक घायल बताये गये, बाकी को मामूली चोटें आना बताया है। एक सवारी वीर बहादुर ने बताया कि सिकंदरा से लुधियाना जा रहे थे फिर पता नहीं क्या हुआ जब आंख खुली देखा नीचे पडे थे। मौके पर थाना पुलिस भी पहुंच गयी। बस को जेसीबी से हटवाया जा रहा था। सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने बताया कि गजराज ट्रेवल्स की बस थी लुधियाना को जा रही थी। साड के आने के कारण टकरा कर पलट गयी। सांड की मौके पर मौत हो गयी। जबकि सवारियों को निकालकर उपचार को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। पांच छह लोग घायल हैं। सवारियों के लिये भी जो गंतव्य को जा रही है उनकी भी मदद की जा रही है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh