फिरोजाबाद। शनिवार को समाजबादी पार्टी विधानसभा फिरोजाबाद का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन नगर निगम के रामचन्द्र पालीवाल में आयोजित हुआ। सम्मेलन के मुख्य अथिति पार्टी के पूर्व सांसद अक्षय यादव ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।
पूर्व संासद अक्षय यादव ने बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी के द्वारा बूथों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया हैै। जिसमें पार्टी के सभी बूथ प्रभारियो को बुलाया गया है। आगामी विधानसभा चुनाव में किस बूथ पर क्या कार्य करने है। इसकी जानकारी की गई है। साथ ही सभी बूथ प्रभारियों को अपने-अपने बूथ क्षेत्रों में जाकर पार्टी को मजबूत करने एवं लोगोे के बीच जाकर पार्टी के द्वारा किये गये कार्याे की जानकारी देने को कहा गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता मंहगाई की मार से परेशान है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी लोगों को मंहगाई से निजाद देने की बजाय शहरों के नाम परिवर्तन किये जाने एवं समाजवादी पार्टी के द्वारा शुरू किये गये कार्यो का पुनः उद्घाटन करने की राजनीति कर रही है। बूथ सम्मेलन में जिलाध्यक्ष दुर्गपाल उर्फ डीपी यादव, पूर्व चेयरमैन राकेश दिवाकर, रमेश चंद्र चंचल, महानगर अध्यक्ष राजू जर्रार, यतींद्र मोहन तैलंग, कमलेश यादव, जगमोहन यादव, योगेश गर्ग, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, आदर्श यादव धन्नू, गुडडू यादव, खालिद नसीर आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh