प्रशिक्षण में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ को दिए टिप्स, कांग्रेस की नीतियों को जनता तक पहुंचाने को भरा जोश
फिरोजाबाद। आगामी विधानसभा में जीत का परचम लहराने के लिए कांग्रेस पार्टी हर संभव प्रयास कर रही हैं। साथ ही कार्यकर्ताओं में जोश भरने के उद्देश्य से कई प्रकार के कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में ध्यान में रखते हुए पार्टी संगठन निर्माण को अंतिम रूप दे रही है। शुक्रवार को बांके बिहारी रिसोर्ट भाऊ का नगला पर जिला व महानगर कमेटियों एवं सभी फ्रन्टल संगठनों के जिला अध्यक्ष को प्रशिक्षण दिया गया। जिससे आगामी विधानसभा चुनावों में कार्यकर्ता किसी भी विरोधी पार्टी को माकूल जवाब देने में सक्षम हो। कांग्रेस पार्टी के किये गए कार्यो के बारे में जनता को बता सके। 27 अगस्त को हुऐ प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय सचिव रोहित चैधरी व प्रदेश सचिव व फिरोजाबाद प्रभारी प्रकाश प्रधान व मुनेंद्र पाल सिंह के अलावा राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेश पर प्रशिक्षण शिविर में उपस्थिति सभी प्रशिक्षक ने आने वाले चुनाव की तैयारी किस प्रकार करनी है और लोगों को अपनी बात कैसे बतानी है, लोगों को कांग्रेस की सरकार आने पर मिलने वाले फायदे के बारे में विस्तार से समझाया। प्रशिक्षण शिविर में जिलाध्यक्ष सन्दीप तिवारी, महानगर अध्यक्ष साजिद बेग, अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यक्ष वकार ख़ालिक, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष चाँद कुरैशी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सन्त कुमार, जिला व महानगर कमेटी के पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, न्याय पंचायत अध्यक्ष, महानगर के वार्ड अध्यक्ष इसी प्रकार से प्रशिक्षण शिविर में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ प्रातः आठ बजे झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान से शुरू किया गया। झंडा फहराने के बाद मीटिंग हॉल में प्रशिक्षक दोपहर दो बजे तक प्रशिक्षण देते रहे। उसके बाद एक घन्टे का रेस्ट दिया गया। तीन से शाम पांच बजे तक प्रशिक्षण शिविर का समापन राष्ट्रीय सचिव रोहित चैधरी के भाषण के बाद हुआ। प्रशिक्षण शिविर में जिले व महानगर के लगभग सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh