शिकोहाबाद। कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले तैयारियां को परखना शुरू कर दिया गया है। इसके लिये जिला सयुंक्त चिकित्सालय में आइसोलेसन वार्ड में बने पीकू वार्ड में आगरा मंडल जोइंट डायरेक्ट ने मॉकड्रिल करवाया।
आगरा से आई ज्वांइट डारेक्टर डा. शशी सिंह ने जिला सयुक्ंत चिकित्सालय शिकोहाबाद में बने आइसोलसन वार्ड में बनाए गए बच्चों के पीकू वार्ड का निरीक्षण किया। वहां मांकड्रिल करवाया गया। मांकड्रिल के दौरान एक-एक व्यवस्था को बनाकर रखना है। जिसमें बच्चों के भर्ती करने, दवा खिलाना, ऑक्सीजन लगाने, खिलौनों के साथ खेलने का ट्रायल किया गया। ऑक्सीजन प्लांट से लेकर ऑक्सीजन चेंबर तक, ऑक्सीजन प्रेसर आदि की परख की गई। उसके बाद उन्होंने वार्ड का निरीक्षण किया। इस मौके पर सीएमएस डा. आलोक कुमार, डा.कर्दम, डा. केशव देव के अलावा अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh