फिरोजाबाद। जनपद में बुखार और डेंगू से मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को एक दिन में यहां सात मौतों से खलबली मच गई। वहीं शनिवार को भी डेंगू से दो बच्चों की मृत्यु हो गई। वहीं जिले में अब तक डेंगू से मरने वालों की संख्या लगभग दो दर्जन पहुंच गई। वही मरीजों से जिला अस्पताल के सभी वार्ड फुल हो गए हैं। जिलाधिकारी ने भी डेंगू से 15 मौतों की पुष्टि की है।
डेंगू से लोगों की मौत का आकड़ा बढता देख। जिला प्रशासन भी सजग हो गया। शुक्रवार को सदर विधायक मनीष असीजा के साथ जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह, सीएमओ डा. नीता कुलश्रेष्ठ और नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों व नगर निगम को हिदायत दी कि इस बीमारी की रोकथाम के लिए शहर में जलभराव वाले स्थानों को जल्द से जल्द चिह्नित करें। वहां से जल निकासी करायी जाय.। साथ ही वहां एंटीलारवा का छिड़काव भी किया जाये। जानकारी के अनुसार जिले में बुखार से मरने वालों का आंकड़ा 25 के पार पहुंच चुका है. सबसे ज्यादा मौतें ग्रामीण इलाके नगला अमान में होने की बात सामने आ रही है। इस गांव में छह लोगों की मौत से खलबली मची हुई है। इस गांव में दो लोगों की मौत की वजह डेंगू निकलकर सामने आई है। इसी तरह शहरी इलाके के मोहल्ला ऐलान नगर में भी फीवर से चार मौत हो चुकी है। लगातार मौतों का सिलसिला जारी है। लोगों की शिकायत है कि स्वास्थ्य विभाग कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रहा है। वहीं शनिवार को आजाद नगर में गौतम पुत्र संजय शंखवार उम्र 11 वर्ष एवं हिमायुपूर अचल पैलेस के पीछे कुमारी अंजली पुत्री सुनील राठौर उम्र 10 वर्ष की डेंगू से मृत्यु हो गई है। नगर विधायक ने मौके पर पहुंच परिजनों को सात्वंना दी है।

About Author

Join us Our Social Media