फिरोजाबाद। उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित ‘संत रविदास शिक्षा सहायता योजना‘ के अंतर्गत शनिवार को फिरोजाबाद क्लब में सदर विधायक मनीष असीजा, जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह व मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ द्वारा पंजीकृत 483 निर्माण श्रमिकों की हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट में उत्तीर्ण पुत्र-पुत्रियों को साइकिल प्रदान की गई। साथ ही श्रमिकों को विभिन्न योजनाओ का लाभ दिया गया।
फिरोजाबाद क्लब में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने लाभार्थी श्रमिकों की पुत्र-पुत्रियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह अग्रिम कक्षाओं में पढे़ एवं बोर्ड द्वारा संचालित मेधावी छात्र पुरुस्कार योजना एवं संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करें। उन्होने बोर्ड द्वारा संचालित कन्या विवाह मदद योजना एवं अन्य योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होने कहा कि श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचंे। साथ ही शहर में फैल रहे डेंगू से बचने के उपाय बताए। मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने कहा कि कन्या सुमंगला योजना में जनपद, प्रदेश में तीसरे स्थान पर आया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि जो भी निर्माण श्रमिक बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत नही करा सके है, वह अपना पंजीयन निःशुल्क माह सितम्बर, 2021 तक किसी भी जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से करा सकते कार्यक्रम में मातृत्व, शिशु एवं बालिका प्रोत्साहन योजना में 141 लाभार्थियों को धनराशी 2355000, कन्या विवाह सहायता योजना में 168 लाभार्थियों को धनराशी 9240000, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना में 7 लाभार्थियों को धनराशी 20000, निर्माण कामगार मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना में सात लाभार्थियों को धनराशी 1700000 तथा अन्त्येष्टि सहायता योजना में सात लाभार्थियों को धनराशी 175000 उनके बैंक खातों में वितरित की गयी है। कार्यक्रम का संचालन भगवानदास शंखवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष भाजपा राकेश शंखवार, पूर्व सांसद ओमपाल सिंह निडर, फिरोजाबाद ब्लाक अध्यक्ष डा. लक्ष्मीनरायण यादव, सत्यवीर गुप्ता, सुनील शर्मा, अनिल उपाध्ययाय, श्यामसिंह यादव, राधेश्याम यादव, उपसभापति योगेश शंखवार, उप जिलाधिकारी राजेश कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारीगण एस.एस. पाल, कुॅवर सिंह सहित बडी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media