बताया जाता है कि वसीम पुत्र पप्पू खां फ़िरोज़ाबाद के जसराना इलाके के पाढम गांव का रहने वाला था. वसीम गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक कॉलोनी में बतौर सुरक्षाकर्मी नौकरी करता था. वह कल थाना रामगढ़ इलाके में गुड्डू मार्केट मदीना काॅलोनी स्थित अपनी पत्नी के साथ ससुराल आया था.

फ़िरोज़ाबाद : जनपद में शुक्रवार देर रात एक युवक को घर में घुसकर गोली मार दी गई. इससे युवक की मौके पर मौत हो गई. मृतक गाजियाबाद के लोनी इलाके में गार्ड की नौकरी करता था. बताया जा रहा है कि गाजियाबाद की एक महिला कुछ लोगों के साथ आयी जिसका मृतक के साथ कुछ विवाद हुआ. इस पर उसने गोली चला दी. इससे युवक की मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बताया जाता है कि वसीम पुत्र पप्पू खां फ़िरोज़ाबाद के जसराना इलाके के पाढम गांव का रहने वाला था. वसीम गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक कॉलोनी में बतौर सुरक्षाकर्मी नौकरी करता था. वह कल थाना रामगढ़ इलाके में गुड्डू मार्केट मदीना काॅलोनी स्थित अपनी पत्नी के साथ ससुराल आया था.पत्नी के मुताबिक गाजियाबाद के लोनी इलाके के ही रहने वाली दुर्वेश चौधरी नाम की महिला कुछ लोगों के साथ वसीम से मिलने आई. इन दोनों के बीच बंद कमरे में कुछ बात हुई, कुछ कहासुनी भी हुई.

इसके बाद कमरे से फायरिंग की आवाज आई. परिजन जब दौड़कर कमरे की तरफ गए तो दुर्वेश नाम की माहिला और उसके साथी फरार हो गए. वसीम का शव लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा मिला.
घनी आबादी में मकान के अंदर हुए इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. चीखपुकार सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. मृतक के ससुरालीजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर रामगढ थाना के साथ कई अन्य थानों की पुलिस और एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला भई पहुंचे. मृतक की पत्नी से घटना के बारे में पूछताछ की.

एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि वसीम की पत्नी फिलहाल यहीं पर थी. वसीम उससे मिलने आया था. वसीम जब अनमैरिड था, तब भी वहीं नौकरी करता था. वसीम और लोनी वाली महिला दुर्वेश के बीच मधुर संबंध थे. वह महिला उसे छोड़ना नहीं चाहती थी. इसी की वजह से वसीम की हत्या हुई है. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. छानबीन के बाद हकीकत सामने आएगी.

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh