फिरोजाबाद/27 अगस्त/ जनपद में बढ़ते डेंगू, वायरल एवं उससे हुई मृत्यु पर जनपद प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह जी‘‘ ने जताई गहरी चिंता।

जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता कर डेंगू, वायरल व उससे पीडित लोगों के बारें में पूरी जानकारी प्राप्त की और डेंगू से हुई मौतों पर व्यक्त की अपनी शोक संवेदनाऐं।

डेंगू, वायरल के प्रभावी रोकथाम के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

उत्तर प्रदेश शासन के ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास तथा जनपद प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह जी‘‘ ने जनपद में बढ़ते डेंगू के प्रकोप व उससे हुई मृत्यु को गम्भीरता से लेते हुए जनपद में डेंगू व वायरल बुखार के प्रभावी रोकथाम के लिए उन्होने सम्बन्धित आला अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्दंेश दिए है। उन्होने इस सम्बन्ध में सीधे जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता कर डेंगू व उससे पीडित हुए व्यक्तियों के बारें में पूरी जानकारी प्राप्त की और डेंगू से हुई मौतों पर अपनी शोक संवेदनाऐं व्यक्त की है। उन्होने जनपद में डेंगू व वायरल बुखार के प्रकोप व अन्य वैक्टरजनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित व समुचित उपचार प्रदान करने एवं साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने, एंटी लार्वा छिड़काव, फाॅगिंग कराना तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता के लिए उन्होने सम्बन्धित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों नगर आयुक्त, नगर पालिकाएंे व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को निर्देशित किया है कि वह संयुक्त अभियान चलाकर जल्द इस पर नियंत्रण स्थापित कर क्षेत्र की जनता को राहत प्रदान करें।
जनपद प्रभारी मंत्री ने कहा है कि डेंगू व वायरल बुखार एवं अन्य वैक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण व इनका त्वरित एवं समुचित उपचार प्रदान किया जाना तथा प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि जनपद में मच्छरों का भारी प्रकोप है, जिससे डेंगू सहित अन्य रोग लोगों को अपनी चपेट में ले रहें है और अस्पतालों में मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है। इसके लिए उन्होेने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता के लिए निर्देश दियें है। उन्होने डेंगू तथा अन्य संचारी रोगों की रोकथाम हेतु सभी सम्बन्धित विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर पूरे जनपद में एक साथ अभियान चलाये जाने के निर्देश दियें है। उन्होने कहा है कि जनपद के शहरी क्षेत्र व विकास खण्ड स्तर पर समन्वय समितियों का गठन कर बैठक आयोजित की जायें जिसमें स्थानीय लोगों का भी सहयोग लेकर आम जनता को साफ-सफाई व डेंगू सहित अन्य वैक्टर जनित रोगों की रोकथाम व बचाव के बारे में जागरूक किया जायें।
उन्होने निर्देश दियें है कि चिकित्सालयांे में फीवर हैल्प डेस्क स्थापित कराकर उस पर तैनात कर्मी को निर्देशित करें कि वह बुखार से पीड़ित रोगियों को सहायता उपलब्ध कराते हुये रोगी और उनके तीमारदारों को बचाव एवं नियंत्रण तथा स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्रदान करायें। उन्होने निर्देश दियें है कि सभी चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता बनाये रखी जायें और चिकित्सालय परिसर में प्रचार-प्रसार द्वारा डेंगू रोग के बचाव की विस्तृत जानकारी प्रदान की जायें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दियें है कि वह मलेरिया विभाग के कर्मचारियों द्वारा लार्वीसाइडल का छिडकाव करायें। उन्होने यह भी निर्देश दियें है कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर भ्रमण कर जल एकत्रित होने वाले पात्रों व स्थानों का चिन्हिकरण करते हुये उनके हटाने की कार्यवाही करें। जिन स्थानों से जल भराव समाप्त न किया जा सकें उन स्थानों पर एण्टीलार्वल स्प्रे नियमित कराया जायें और शहर की गली, मौहल्ले एवं घनी आवादी वाले क्षेत्रों में फोगिंग अवश्य करायी जायें।
उन्होने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दियें है कि वह सभी गली मोहल्लों में साफ-सफाई एवं कूडा निस्तारण की सुदृढ व्यवस्था स्थापित करायें। मच्छर जनित परिस्थितियों को समाप्त कराने हेतु निरीक्षण करें तथा भवन स्वामियों को रोगवाहक मच्छर प्रतिरोधी उपाय करने के सुझाव दियें जायें। उन्होने नगर निगम के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि वह स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर फाॅगिंग व लार्वासाइडल स्पे्रे एवं आई.सी.सी. की एकीकृत कार्यवाही कराना सुनिश्चित करंें। इसी प्रकार उन्होने पंचायती राज विभाग, ग्राम विकास, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारियांे को निर्देश दियंे है कि वह जनपद में बढते डेंगू व वायरल बुखार की रोकथाम व बचाव एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए जनपद मंे आपसी समन्वय के साथ विशेष अभियान चलाकर डेंगू व वायरल बुखार पर नियंत्रण पाया जाए।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh