थाना टूण्डला पुलिस ने किये तीन शातिर चोर गिरफ्तार

कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल, एक मोटरसाइकिल हुई बरामद

एसएसपी अशोक कुमार ने पुलिस लाइन में वार्ता कर दी जानकारी

फिरोजाबाद-एसएसपी अशोक कुमार के निर्देशन में थाना टूण्डला पुलिस द्वारा मुखबिर की खास सूचना पर थाना टूण्डला क्षेत्र पुराना बाईपास पर ग्राम नगला हरिश्चंद्र के सामने स्थित बन्द पडे ओम सांई ढाबा से चोरी के मोबाइल व मोटरसाइकिल के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में पुलिस लाइन सभागार में वार्ता करते हुये एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि तीनों अभियुक्त के नाम सुशील उर्फ टिन्नी पुत्र भारत सिंह निवासी सराय लुकमान सरैया थाना सिरसागंज, सौरभ गौतम पुत्र संजीव गौतम निवासी सुशील नगर यमुना ब्रिज थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा, अरशद पुत्र नजमुल हसन निवासी गली नंबर पांच मक्का कालोनी अल्लाह साहब जी होटल थाना रामगढ है। जिनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल व तथा अलग अलग जगह से चुराये गये चोरी के तीन मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी। बताया कि अभियुक्तगणों पर संबंधित धाराओं में कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगण को जेल भेजा जा रहा है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh