मायके से वापस आयी महिला को नहीं मिला घर पर प्रवेश, गेट पर लगा ताला

पति करते जनपद न्यायालय में नौकरी, ससुर भी रह चुके रिटायर्ड स्टेनो

मौके पर पहुंची पीआरवी, उच्चाधिकारियों को भी कराया गया अवगत, देर सायं तक गरमाता रहा मामला

फिरोजाबाद-थाना उत्तर क्षेत्र आर्य नगर में एक महिला अपने ही घर के बाहर बैठने और उसके घर पर ताला पडा होने की सूचना पर जानकारी होते ही पीआरवी 112 पहुंची और अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। महिला का आरोप था कि रक्षाबंधन पर घर गई थीं कल लौटकर आई कल से घर में प्रवेश नहीं दे रहे, इसलिए यहां बैठी हैं। बताते चलें कि थाना उत्तर क्षेत्र आर्य नगर निवासी राहुल यादव पुत्र एसएस यादव बताया कि राहुल यादव जनपद न्यायालय में नौकरी करते हैं उनके पिता एसएस यादव भी जनपद न्यायालय में स्टेनो के पद पर रह चुके हैं जो कि रिटायर्ड है। जानकारी के मुताबिक राहुल यादव की पत्नी सोनम यादव रक्षाबंधन पर अपने भाई संग घर गई थी उसके बाद 25 अगस्त को लौटकर आयीं तो बताया कि गेट पर ताला डाल दिया अंदर नहीं जाने दिया। साढे तीन साल हो गये शादी को, कारण नहीं बताया क्यों नहीं जाने दे रहे। साथ आये पीडिता के भाई शिवम ने बताया रक्षाबंधन पर मेरे साथ घर गई थी वहां से जब हम वापस आये तो गेट बंद कर दिया, ताला लगा दिया, बोलते हैं कि घर में नहीं घुसने देंगे, हमने पुलिस को अवगत कराया तो सर ने बताया कि आपका घर है अंदर जा सकते हैं, चाबी बनवा ली जब खोलने लगी तो ससुर आये तो ताला नहीं खोलने दिया। फिलहाल मामले को लेकर पीआरवी ने एसएचओ उत्तर व उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया था समाचार दिये जाने तक महिला अपने घर के गेट पर बैठी थी।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh