फिरोजाबाद। जिला हैण्डीक्राफ्ट ग्लास निर्यात लघु उद्योग एसोसिएशन के द्वारा वाणिज्य कर लघु उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र लिखकर रोडटेप दरों को कम से कम करने की मांग की गई है।
जिला एसोसियेशन के अध्यक्ष मुकेश बंसल टोनी ने बताया कि हैण्डीक्राफट ग्लास निर्यात लद्यु उद्योग बंदी के कगार पर है। उन्होंने वाणिज्य लघु उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा कि जिएसटी से पहले इस उद्योग पर सात प्रतिशत ड्राॅबंैक सात प्रतिशत मीईआईएसके रूप में टैक्स लगते थे एवं सहायोग के रूप में 14 प्रतिशत बिक्री कर भारत सरकार से मिलता था। लेकिन जीएसटी आने के बाद 2.8 प्रतिशत डाॅबैक एवं 1.3 प्रतिशत रोडटेप के रूप में मिल रहा है। कांच बनाने मंे लागत का 25 प्रतिशत गैस का खर्च आता है। जो कि जीएसटी के बाहर है। जिस कारण लघुउद्योग को काफी नुकसान उठाना पड रहा है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने वाणिज्य मंत्री को लिखे पत्र में रोडटेप की दरो को निर्धारित करने की मांग की है। जिससे लघुउद्योग में लगे हजारों श्रमिकों को बेरोजगार होने से बचाया जा सके। इस दौरान सदर विधायक मनीष असीजा मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh