फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का जनपद में प्रभावी क्रियान्वयन कराने के लिए जनपद स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उप्र द्वारा संचालित पीएमएएफईवाई के तहत किसान उद्यमियों एवं अपना निजी कारोबार स्थापित करने के इच्छुक युवाओं के लिए यह महत्वपूर्ण योजना है। योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में पूर्व से असंगठित क्षेत्र में संचालित सूक्ष्म खाद्य उद्यमों के उन्नयन तथा नवीन खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने हेतु इच्छुक उद्यमी ओडीओपी एक जिला एक उत्पादन योजना के तहत जनपद में आलू आधारित उद्यम पर योजना लागत का 35 प्रतिशत सबसिडी लाभ दिया जाएगा। योजना के अंतर्गत एफपीओ, एसएचजी सहकारिताओं, राज्य के स्वामित्व वाली एजेन्सियो और निजी उद्यमियों को सामान्य प्रसंस्करण सुविधा, प्रयोगशाला, गोदाम, कोल्डस्टोरेज, पैकिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए परियोजना लागत से 35 प्रतिशत की दर से सरकार द्वारा अनुदान रू0 10 लाख की सीमा तक उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को लेकर देश व प्रदेश के युवाओं को निजी उद्योग स्थापित कराने के लिए यह महत्वपूर्ण योजना लागू की है। हमारे जनपद के इच्छुक कृषक बंधु योजना का लाभ उठाते हुए फुड प्रोसेेसिंग क्षेत्र में अपनी यूनिट स्थापित करें। इसके लिए वह जिला उद्यान कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, उप निदेशक उद्यान आगरा, जिला उद्यान अधिकारी डा. संजीव कुमार वर्मा, लखनऊ से कंसल्टेंट मयंक सिंह सहित किसान उद्यमी उपस्थित रहंें।