फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला के निर्देशन में साइबर सेल टीम द्वारा साइबर फ्राड का शिकार हुए एक व्यक्ति के 50 हजार रूपये वापस कराए गए।
शिकायतकर्ता मौहम्मद आरिफ पुत्र उस्मान खान निवासी सरस्वती एनक्लेव कस्बा व थाना टूण्डला के खाते से साइबर ठगों द्वारा यूपीआई के माध्यम से 65995 रूपये की धनराशि निकाल ली गई थी। जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय स्थित साइबर सेल टीम को दी गयी। साइबर सेल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नोडल अधिकारी को पत्र प्रेषित कर अन्य कार्यवाही की गयी। जिसके फलस्वरूप साइबर सेल के अथक प्रयासों द्वारा पीड़ित के 50 हजार रूपये वापस करा दिए गए हैं। शिकायतकर्ता मौहम्मद आरिफ द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रूपये वापस कराने पर धन्यवाद प्रकट किया गया है। पुलिस ने कहा कि कृपया अपना ओटीपी किसी अन्य के साथ शेयर ना करे। साथ ही अंजान लिंक पर क्लिक ना करे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इन्टाग्राम आदि) का सम्भल कर उपयोग करें।

About Author

Join us Our Social Media