फिरोजाबाद। नगर में दो जैनाचार्यों मुनिश्री विवेक सागर ससंघ श्रीशीतल नाथ दिगम्बर जैन मंदिर नासियाजी एवं मुनिश्री सुरत्न सागर ससंघ सेठ छदामीलाल महावीर जिनालय में चातुर्मास बड़े ही भव्यता के साथ निर्विघ्न चल रहे हैं। सैकड़ों श्रद्धालु दोनों जगह धर्म लाभ ले रहे हैं।
गुरूवार को प्रातः महावीर जिनालय में प्रातः सर्व प्रथम श्रीजी के जलाभिषेक के पश्चात् शांतिधारा संपन्न हुई। जिसका सौभाग्य संभव प्रकाश जैन एवं अजय जैन एडवोकेट को प्राप्त हुआ। तत्पश्चात शेंकी जैन एंड पार्टी की संगीतमय मधुर ध्वनि के साथ प्रदीप जैन ने मन्त्रोंच्चारण के द्वारा शांतिविधान प्रारम्भ कराया। जिसमे संजीव जैन ऊन वाले, अमित जैन, प्रमोद जैन, रोमी जैन, ललितेश जैन, दिनेश जैन, मुकेश जैन दुर्गेश ग्लास, अरुण जैन पीली कोठी, जितेंद्र जैन जीतू, शैलेन्द्र जैन शैली, श्रेयांश जैन, प्रवीण जैन, एवं सुशील जैन आदि गुरुभक्तों ने सम्मलित होकर धर्म लाभ लिया। इस अवसर पर धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए मुनिश्री ने बताया कि इन दिनों सोलह कारण चल रहे हैं। मुनिश्री ने सोलह कारणों में आज अभिक्षण ज्ञानोपयोग कारण के महत्त्व को समझाते हुए बताया कि इस संसार में यदि कोई उत्कृष्ट पद है तो वह तीर्थंकर का पद है और इसे वही प्राप्त कर सकता है जो सोलह कारण अर्थात सोलह भावनाओं को भाये। उन्होंने बताया कि सोलह भावनाओं में चैथी भावना अभिक्षण ज्ञानोपयोग की होती है। अर्थात निरंतर आत्म ज्ञान में अपने उपयोग को लगाए रखना, जिस प्रकार एक विद्यार्थी अच्छे अंक पाने के लिए निरंतर अपने पाठ्यक्रम का अभ्यास करता है तब वह अच्छे अंक प्राप्त करता है। उसी प्रकार सांसारिक ज्ञान को छोड़कर अपने आत्मज्ञान में जो मनुष्य निरंतर अभ्यासरत रहता है वही एक दिन तीर्थंकर के पद को प्राप्त करता है। परन्तु आज हमारे पास अनन्त ज्ञान के सुख को पाने का समय नहीं है, हम केवल अपने सांसारिक ज्ञान के सुखों में ही लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि है भव्य जीवो अपने वास्तविक सुख पाने के लिए अभिक्षण ज्ञान को प्राप्त कर अपना कल्याण करो। समिति के मीडिया प्रभारी आदीश जैन ने बताया कि एक माह के व्रत शुरू हो चुके हैं। जिसमे इन दिनों सोलह कारण भावना चल रहे हैं एवं इसके पश्चात् दस दिन के दशलक्षण प्रारम्भ हो जायेंगे एवं उसके बाद तीन दिनों के रत्नर्तया व्रत रहेंगे। अतः इन दिनों में कोई भी श्रद्धालु जन शांतिविधान करना चाहे तो वह महावीर जिनालय में कार्यालय प्रभारी मोहित गर्ग से सम्पर्क कर सकता है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh