फिरोजाबाद। रामलीला चैराहा स्थित इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान पर गुरूवार को पुलिस प्रशासन द्वारा छापामार कार्यवाही की गई। जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इस दौरान नकली पंखे बेचने वाले दुकानदारो को पकड़ माल बरामद किया गया। इस दौरान कुछ कंपनियों के प्रतिनिधि भी पुलिस के साथ मौजूद रहे।
ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली पंखे बेचने वाले दुकानदारों पर गुरुवार भारी पड़ गया। मान स्टोन कंसलटिंग एण्ड इंवेस्टिगेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी दिल्ली को सूचना मिल रही थी कि फिरोजाबाद में मोदी कंपनी के नाम से नकली पंखे बेचे जा रहे हैं। कंपनी के प्रतिनिधियों ने पहले जांच पड़ताल कर फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस व कंपनी की टीम ने ऐसे दुकानदारों पर छापा मारा।
शहर के रामलीला चैराहे पर वीके इलेक्ट्रिकल्स, अरिहंत इलेक्ट्रिकल्स, राज फर्नीचर कोटला रोड पर छापा मारकर भारी संख्या में नकली माल बरामद किया। दुकानदारों को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज कराई गई है और आगे से ऐसा काम ना करें उसकी चेतावनी भी दी गई है। कंपनी के मैनेजर सलमान खान ने बताया कि भारी मात्रा में मोदी के फर्जी पंखे दुकानदार बेच रहे हैं। उन्हें रोकने के लिए रेड मारी गई है। इससे पहले भी रेड मारी जा चुकी है। लेकिन दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कंपनी इन संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। टीम में सलमान खान मैनेजर, विकास, प्रवीण, राहुल आदि शामिल थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh