फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर ने गुरूवार को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचकर डेंगू/वायरल फीवर से पीड़ित एनआरसी में भर्ती 12 मरीज व वार्ड नं. 5 में भर्ती 40 मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने संबंधित चिकित्सकों एवं सीएमएस हंसराज सिंह से वार्डों में भर्ती मरीजों को दवा/इंजेक्शन आदि समय पर उपलब्ध कराने की बात कही। वहीं सभी वार्डों में आवश्यकतानुसार समय-समय पर सफाई आदि पर विशेष ध्यान दिया जाये। इसके बाद महापौर ने निगम अधिकारियों संग वार्ड नं. 12 ककरऊ के मौहल्ला गंगा नगर में डेंगू से पीड़ित पांच वर्षीय कार्तिक पुत्र राकेश कुमार तथा मौ0 न्यू रामगढ़ में 11 वर्षीय मोहिनी पुत्री राकेश शंखवार की दुःखद मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर सांत्वना दी। महापौर द्वारा अपने समक्ष डंेगू की रोकथाम हेतु उक्त दोनों ही क्षेत्रों का निरीक्षण कर समस्त गलियों में एण्टीलार्वा का छिड़काव कराया। महापौर द्वारा मौके पर उपस्थित दलवीर सिंह (जेडएसओ) को सन्दर्भित क्षेत्र में नियमित रूप से एण्टीलार्वा का छिड़काव कराने, फाॅगिंग, सफाई व्यवस्था एवं जलभराव न होने देने के निर्देश दिए गये। महाप्रबन्ध जल रामबाबू राजपूत को महापौर द्वारा दिशा-निर्देश दिए गये कि सन्दर्भित क्षेत्र में खाली पड़े प्लाॅटों में भरे हुए पानी को तत्काल निकलवाया जाए। नीता कुलश्रेष्ठ (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) से दूरभाष पर सम्पर्क स्थापित करते हुए महापौर द्वारा क्षेत्रीय निवासियों के डेंगू/वायरल के चेकअप हेतु गंगा नगर एवं न्यू रामगढ़ में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए जाने की बात कही। इस दौश्रान पार्षदगण गेंदालाल राठौर, निहाल सिंह कुशवाह, सफाई निरीक्षक प्रकाश कुमार एवं अरविन्द भारती आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh