फिरोजाबाद। स्वास्थ्य विभाग ने परिवार नियोजन को बढ़ावा देने और छोटे परिवार की अहमियत समझाने के लिए सास-बेटा-बहू सम्मेलन आयोजित करेगा। इसमें खेल के माध्यम से छोटे परिवार की अहमियत समझाई जाएगी व परिवार नियोजन के विशेषज्ञों द्वारा परिवार नियोजन के बारे में बताया जाएगा। उक्त कार्यक्रम हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने सीएमओ फिरोजाबाद को आदेश जारी किए हैं। परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन परिवार विकास के तहत 20 सितंबर से 20 अक्तूबर तक जिले में सास-बेटा-बहू सम्मेलन के आयोजन होंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि सास-बेटा-बहू सम्मेलन जनपद के सभी स्वास्थ्य उप केंद्रो ंपर आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य सास-बहू के मध्य समन्वय एवं संवाद को उनके पारस्परिक अनुभवों के आधार पर रुचिकर खेलों और गतिविधियों से बेहतर करना है। जिससे वह प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति अपनी अवधारणाओं व व्यवहार और विश्वास में बदलाव ला सकें। परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ. केके गुप्ता बताया कि प्रत्येक सम्मेलन में 90 प्रतिभागी शामिल होंगे। सम्मेलन में बहू और उसका पति यानि सास का बेटा और सास प्रतिभाग करेंगे। सम्मेलन में सबसे पहले एक दूसरे का परिचय होगा। इसके बाद मौजूद महिला व पुरुषों को परिवार कल्याण संबधित जानकारी देते हुए गुब्बारा खेल व अन्य प्रतियोगिताओं के साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh