ग्लास मैन्युफैक्चरर एंड एक्सपोर्टर एसोसिएशन ने अपनी एक्सपोर्ट में आ रही समस्याओं को लेकर जी एम डी आई सी कार्यालय में मीटिंग का आयोजन किया गया,जिसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों अपनी समस्याओं को उत्तर प्रदेश सरकार के फिरोजाबाद के विधायक मनीष असीजा के सामने रखा,इस मौके g.m.dic के gm अमरेश कुमार पांडे भी मौजूद रहे,पदधिकारीरो की यह समश्या है जो वह इस समय जो एक्सपोर्ट कर रहे है उस पर डबल gst लग रहा है उसमें प्रत्येक एक्सपोर्टर्स का 10% से 12% प्रतिशत का नुकसान हो रहा है,वन्ही सभी पदाधिकारियो की बात सुनकर विधायक मनीष असीजा ने सबको संतुष्ट करते हुए,उन्हें आश्वासन दिया कि वह अपने लेटर पेड पर लिखकर मुख्यमंत्री जी को अवगत करायेंगे,वन्ही यह भी कहा कि जो आपका वर्क है उनसे जुड़े हुए अधिकारीयो को भी इस मीटिंग में होना चाहिए,जिससे आपकी रखी बात सबके सामने आये,इस मीटिंग में एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार बंसल टोनी पदाधिकारियों में राजीव दीक्षित अन्य एक्सपोर्टर्स मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh