पुराने विवाद में साले ने जीजा पर चलाई गोली, एक अन्य व्यक्ति सहित दो घायल

थाना एका क्षेत्र गांव रामपुर में हो रहे दंगल के दौरान हुई पूरी घटना

दोनों घायलों को लाया गया जिला अस्पताल, एसपी ग्रामीण ने भी ली आकर सारी जानकारी

फिरोजाबाद-थाना एका क्षेत्र रामपुर गांव में हो रहे दंगल के दौरान साले
ने बहनोई को गोली मार दी, वहीं एक गोली के छर्रे वहां से निकल रहे एक
अन्य व्यक्ति को लगे इस तरह दोनों घायल हो गये जिन्हें उपचार को जिला
अस्पताल लाया गया। यहां एक की हालत गंभीर बतायी गयी। एसपी ग्रामीण ने भी थाना पुलिस के साथ सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंच गये, घटना की पूरी जानकारी ली। बताते चलें कि थाना एका क्षेत्र गांव रामपुर में शीलेन्द्र नामक व्यक्ति ने प्रेम प्रसंग के चलते करीब चार साल पहले विवेक की बहन के साथ शादी कर ली थी दोनों अलग अलग जाति के थे जिसको लेकर विवाद चला आ रहा था। पुरानी रंजिश के चलते गांव रामपुर में हो रहे दंगल के दौरान झगडा हुआ इसी दौरान विवेक ने अपने बहनोई पर गोली चला दी, दूसरा फायर किया तो उसमें वहां से निकलते हुये एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां शीलेंद्र की हालत गंभीर बताई गई। दूसरे व्यक्ति का नाम 60 वर्षीय जगदीश बाबा पुत्र छोटेलाल निवासी मुस्तफाबाद थाना एका बताया गया। इस संबंध में सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंचे एसपी ग्रामीण डा. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि थाना एका क्षेत्र के अंतर्गत गांव रामपुर में विवेक और शीलेंद्र के बीच विवाद चला आ रहा था क्योंकि शीलेंद्र ने विवेक की बहन से चार पांच पहले शादी कर लिया था। विेवक ने शीलेंद्र पर फायर कर दिया इसी दौरान एक 60 वर्षीय बाबा भी घायल हो गया। दोनों का उपचार जारी है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh