आम आदमी पार्टी ने मटका फोड़ आंदोलन

जिला मुख्यालय पर हुये एकजुट, कहा जल शक्ति मिशन में करोडो का घोटाला

सरकार से जांच कराने की मांग, कहा योगी सरकार में विकास कार्यो की नहीं बल्कि घोटालों की बनी लिस्ट

फिरोजाबाद-आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर जल शक्ति मिशन के घोटाले को लेकर मटका फोडो आंदोलन प्रदर्शन किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी जिला संयोजक रघुनंदन दास गुप्ता ने कहा जल शक्ति मिशन में बहुत बडा घोटाला हुआ है उप्र का जल निगम है उसके कार्य करने की दरें अलग है जल जीवन मिशन के तहत जो ठेकेदार जिम्मेदारी निभा रहे हैं उनकी दरें अलग है अगर इसकी जांच करायी जाये तो करीब एक लाख करोड से ज्यादा घोटाला प्रदेश में हो रहा है सरकार से मांग करते हैं कि इसकी जांच करायी जाये। जबसे योगी सरकार बनी है तब से विकास कार्यो की लिस्ट नहीं बनी बल्कि घोटालों की लिस्ट बनी है जिससे सब वाकिफ है अब एक नया घोटाला निकल कर सामने आया है जल शक्ति मिशन घोटाला। बताया कि पूरे उप्र में आप द्वारा यह प्रदर्शन किया गया।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh