फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के द्वारा एक सभा का आयोजन विकास भवन दबरई पर किया गया। जिसमें सरकार के द्वारा पूर्व में प्रदान किये जा रहे भत्तो को समाप्त किये जाने का विरोध कर उन्हे पुनः लागू किये जाने की मांग की गई है। वहीं संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन जिले के जनप्रतिनिधियों को सौंपा गया है।
ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुलायम सिंह ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के प्रति उदासीन है। दूसरी तरफ कोई आंदोलन न हो इसलिये बार बार एस्मा लगाकर कर्मचारी आंदोलनों को दबाने का कार्य कर रही है। पशुपालन अध्यक्ष गिरीश चन्द्र ने कहा कि सरकार द्वारा निरन्तर कर्मचारी विरोधी कार्य किये जा रहे है। पूर्व से प्रदान किये जाने वाले अनेकों भत्तों को सरकार ने समाप्त कर दिया है। जिस कारण कार्मचारियों को अनेकों परेशनियों का सामना करना पड रहा है। अध्यक्ष इन्द्रपाल सिंह ने कहा कि 2010 से चतुर्थ श्रेणी की भर्तीयांे पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा हुआ है। सरकार एक तरफ पारदर्शिता की बात करती है। वही दूसरी तरफ जैम पोर्टल के माध्यम से श्रमिकों का शोषण करने में लगी हुई है। समास्याओं के समाधान किये जाने को लेकर महासंघ के द्वारा प्रधानमंत्री, मंुख्यमंत्री के ज्ञापन प्रेषित किये गये है। वही महासंघ के पदाधिकारियों के द्वारा जिले के जनप्रतिनिधियों सांसद चन्द्रसेन जादौन, सिरसागंज विधयक हरिओम यादव, शिकाहाबाद विधायक मुकेश वर्मा, सदर विधायक मनीष असीजा के निवास पर पहुंच कर छह सूत्रीय ज्ञापन दिया गया। इस दौरान विजेन्द्र सिंह, धमेन्द्र कुमार, डीपी सिंह, राजापाल, वीरन्द्र कुमार, सत्यनारायण विश्वकर्मा, विनोद कुमार, रामनरेश, राकेश कुमार, सुभाष राघव आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh