फिरोजाबाद। श्रीकृष्ण जन्माष्ट्रमी 30 अगस्त को मनाई जाएंगी। जिसको लेकर सुहागनगरी के बाजारों में भगवान की पोशाक एवं झूले आदि की दुकानें सज गई है।
बुधवार को शास्त्री मार्केट की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। भक्तगण अपने लड्डू गोपाल के लिए पालना, पोशक आदि पसंद करते दिखाई दिए। वही शास्त्री मार्केट, रामलीला चैराहा, सदर बाजार आदि बाजारों में बहुत ही सुंदर-सुंदर भगवान की पोशाक एवं झूले मौजूद है। वहीं लडडू गोपाल की मूर्तियां भी विशेष आकर्षण का केद्र है। जन्माष्ट्रमी को लेकर महिलाएं व युवतियां बाजारों में खरीददारी करती देखी गई।
About Author
Post Views: 495