फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार ने मंगलवार से कक्षा छह से आठ तक के स्कूल खोलने के आदेश के बाद स्कूलो में रौनक लौटने लगी है। वहीं कोविड के कारण स्कूलों में बच्चों की संख्या कम है।
बुधवार को महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में कोविड के कारण बच्चों की संख्या काफी कम रही। वहीं बच्चों को आॅनलाइन एवं आॅफलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। ज्यादातार स्कूलों में भी बच्चों की संख्या का यही हाल है। अभी कई अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने में हिचकिचा रहे है। कई अभिभावक बच्चों को घर पर ही आॅनलाइन की पढ़ाई करा रहे। जिससे संभावित कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाया जा सके। स्कूलों में कोविड की गाइड लाइन के अनुसार ही पढ़ाई कराई जा रही है। वहीं स्कूल खुलने के बाद बच्चों के चेहरों पर अजीव ही मुस्कान देखने को मिली। बच्चें एक दूसरे मिलकर खुशी का इजहार करते देखे गये। वही एक स्कूली छात्राओं द्वारा सेल्फी लेकर अलग ही खुशी का इजहार किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh