फिरोजाबाद। जनपद के समस्त थाना प्रभारियों, चैकी प्रभारियों की टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बैंक, एटीएम के अंदर व बाहर के अलावा संदिग्ध वाहनों को चैक किया गया।
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों, चैकी प्रभारियों मय पुलिस टीम द्वारा अपने-2 थाना क्षेत्रों में पड़ने वाली बैंक एवं एटीएम के अन्दर बाहर व आसपास चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों को चैक किया गया। साथ ही बैंक के अन्दर जाकर बैंक में लगे सीसीटीवी एवं इमरजेंसी सायरन को चैक किया गया। बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों को जल्द ठीक कराकर चालू कराने के निर्देश भी दिए गए। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। कुछ स्थानों पर बाइको को व्यवस्थित तरीके से लगाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान कई लोगों को सख्त हिदायत दी गई।
About Author
Post Views: 359