फिरोजाबाद। कछपुरा कोटला निवासी एक बच्चा गायब हो गया था। परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन बच्चे के न मिलने पर संबंधित थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने बच्चेे को खोजकर उसकी मां के सुपुर्द किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन तलाश के अन्तर्गत एक बच्चा प्रवीन उम्र 17 वर्ष पुत्र राजकुमार निवासी कछपुरा कोटला थाना नारखी आठ अगस्त को गायब हो गया था। जिसमें परिजनों द्वारा थाना नारखी पर बच्चे की गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी। चैकी प्रभारी कोटला थाना नारखी मय हैका विनोद कुमार व का. सूरजवीर द्वारा अथक मेहनत करते हुए बच्चे को सकुशल खोजकर मंगलवार को उसकी मां के सुपुर्द किया गया। बच्चे की माँ द्वारा पुलिस का धन्यवाद व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया गया।
About Author
Post Views: 326