फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुरूप जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह के निर्देशों में प्रकृति की अनमोल धरोहर को बचाने की मुहिम के अंतर्गत मंगलवार को जनपद में कई स्थानों पर प्राचीन एवं विशालकाय वृक्षों के साथ-साथ अन्य सभी छोटे बड़े पेड़ पौधों पर रक्षासूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
वन विभाग और राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत थाना मटसैना के गांव जैंदामई में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वीरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेन्द्र कुमार व ग्राम प्रधान, सामाजिक कार्यकर्ता सहित सभी ग्रामवासियों ने बरगद के विशालकाय वृक्ष के चारों तरफ रेडटेप मूवमेंट करते हुए रक्षासूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। शपथ वन विभाग के डीएफओ वीरेन्द्र कुमार सिंह ने दिलाई। कार्यक्रम के दौरान दिनेश कुमार, प्रताप सिंह परमार, रामबाबू कुशवाह, ओमवीर सिंह, गोपाल सिंह सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh