फिरोजाबाद। रक्षाबंधन त्यौहार के बाद एक बार फिर डग्गेमार वाहनों की बल्ले-बल्ले रही। डग्गेमार वाहन चालको ने यात्रियों मन माफिक किराया बसूल किया। वहीं बस स्टेंड पर यात्रियों की भीड़ रही। लोगों को काफी देर तक बसों का इंतजार करना पड़ा।
रक्षाबंधन त्यौहार के बाद मंगलवार को बस स्टेंड पर यात्रियों की भीड़ रही। वहीं रोडबेज बसों की संख्या समिति होने के कारण लोगों को काफी देर तक बसों का इंतजार करना पड़ा। वहीं बस स्टेंड में बस की कमी के चलते यात्रियों को डग्गेमार वाहनों से सफर करना पड़ा। वहीं डग्गेमार वाहन चालकों ने मौके पर फायदा उठाते हुए यात्रियों से दो से तीन गुना किराया बसूल किया। टूंडला की ओर चलने वाले आॅटो ने 15 रूपए की जगह 30 रूपए, शिकोहाबाद आॅटो वालों ने 20 की जगह 30 से 40 रूपए तक बसूल किये। वहीं आगरा तक के 60 से 70 रूपए तक यात्रियों से किराया बसूला गया। यात्रियों को कहना था कि त्यौहार की वजह से आॅटो चालक अपनी मनमानी कर दुगना किराया बसूल कर रहे है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh