फिरोजाबाद। सुहाग नगरी के युवा मानवता की मिसाल पेश करने में हर समय आगे देखे जाते है। ऐसा ही नजारा सोमवार की रात्रि में देखने को मिला। डेंगू से पीड़ित मरीज सोनल अग्रवाल के लिए बी पाॅजीटिव ब्लड ग्रुप की प्लेटलेट्स की आवश्यकता थी। राहुल कुमार, अमित गुप्ता के साथ रात्रि 12 जिला अस्पताल ब्लड डोनट करने पहुंचे। और सोनल अग्रवाल को ब्लड डोनेट कर जीवन बचाने का काम किया। भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के सह संयोजक व उप्र व्यापार मंडल के जिला मीडिया प्रभारी राहुल कुमार के निःशब्द मानवीय सेवा कार्य के लिए एसए ब्लड डोनेशन क्लब व इंडियन रेड कॉस सोसाइटी ने उनका आभार व्यक्त करते हुए ज्ज्वल भविष्य व दीर्घायु की कामना की। इस दौरान हिमांशु अग्रवाल, नितिन जैन आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 327