ट्रेंडस शोरूम कर्मचारी संग नगर निगम प्रवर्तन दल टीम के कुछ लोगों द्वारा मारपीट का आरोप
थाना दक्षिण क्षेत्र स्टेशन रोड का मामला, व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे
कहा अगर कूडा फेका तो चालान करें मुकदमा करें पर इस तरह अमानवीय व्यवहार, मारपीट करना गलत
नगर निगम आयुक्त महोदया को कराया अवगत मीटिंग में हैं बताया, कार्यवाही न होने पर डीएम से मिल करायेंगे अवगत
फिरोजाबाद-शहर के थाना दक्षिण क्षेत्र स्टेशन रोड स्थित रिलायंस ट्रेंडस
शोरूम पर कार्यरत एक कर्मचारी का आरोप रहा कि नगर निगम के कुछ लोग आये और रात को कूडा फेंकने की बात कहते हुये 25 हजार का चालान होगा यह कहने लगे, इसके साथ ही बात करते हुये बाहर खींचकर ले गये थप्पड मारा, गिर पडा, पैर एवं होंठ के पास चोट आयी, फिर कहने लगे सबको ले जायेंगे। जानकारी होते ही व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी पहुंच गये और मामले को लेकर मीडिया को अवगत कराया। बताते चलें कि थाना दक्षिण क्षेत्र स्टेशन रोड स्थित रिलायंस ट्रेंडस शोरूम पर कार्यरत कर्मचारी करतार सिंह पुत्र मंशाराम निवासी बाह जिला आगरा के अनुसार नगर निगम प्रवर्तन दल के कुछ लोग आये रात कूडा डालने की कहते हुये आरोप है चालान करने की बात करने लगे जिस पर उक्त कर्मचारी ने कहा कम्पनी में नाम चालान होगा, क्योंकि वह रात में नहीं था, तो कहने लगे उसे साथ ले जायेंगे पांच बजे के बाद जेल भेज देंगे। आरोप है उसके बाद बाहर खींचकर ले गये थप्पड मार दिया, गिर पडा, उसके होंड व पैर के पास चोट आयी। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को अवगत कराया, पुलिस को भी बताया। व्यापार मंडल के पदाधिकारी पं. पवन दीक्षित, जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, महानगर अध्यक्ष महेश पूरन संग मौके पर पहुंचे। जिनका कहना था नगर निगम की टीम आयी अगर कूडा फेंका है चालान करें, मुकदमा करें पर किसी कर्मचारी के साथ अमानवीय व्यवहार करना मारपीट करना इसका व्यापार मंडल पुरजोर विरोध करता है। कहा कि इस तरह की कोई घटना होती है तो सडक पर उतरकर आंदोलन करेगा। बताया नगर निगम आयुक्त महोदया मीटिंग में है अगर वह उक्त मामले में कार्यवाही नहीं करेंगी तो जिलाधिकारी महोदय से मिलकर कार्यवाही कराने को लेकर अपनी बात रखेंगे।