उत्तर प्रदेश पुलिस का कारनामा जानवर की तरह एक शख्स को उठाकर ले जा रहे हैं थाने.
★युवक का इतना कसूर कि उसने कथित तौर पर छत पर से पड़ोसी पर फेंके दिए थे पत्थर..
★पीड़ित युवक की माने तो उसका पड़ोसी से चल रहा था विवाद दोनों तरफ से फेंके गए पत्थर..
उत्तर प्रदेश पुलिस के दक्षिण थाने का एक और बेरहम चेहरा सामने आया जब पुलिस चार लोगों की सहायता से एक युवक को टांग कर थाने ले जा रही है। हालांकि पुलिसकर्मी चाहते तो अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर भी इसे ले जा सकते थे। आधे नंगे बदन युवक को पुलिस के जीप में भी ले जा सकते थे। लेकिन पुलिसकर्मियों ने ऐसा नहीं किया और उन्होंने बड़ी बेरहमी से युवक को टांग कर थाने ले गए वह भी सड़कों से होते हुए।
दरअसल मामला है थाना दक्षिण के कोटला मोहल्ला का जहां युवक संजय कुमार की माने उसका पड़ोसी से विवाद था। पड़ोसी की तरफ से पत्थर फेंके गए और संजय ने भी पत्थर फेंक दिए। भीड़ इकट्ठी हो गई संजय के अनुसार लोगों ने उसकी पिटाई भी की है। सूचना मिलने पर थाना दक्षिण पुलिस आई और युवक को अपने काबू में किया युवक को 4 लोगों की सहायता से लटका कर बीच रोड पर थाने ले गए। पुलिस का इस तरह से किसी के भी प्रति व्यवहार उच्च स्तरीय नहीं कहा जा सकता। वही भीड़ तमाशबीन देखती रही और पुलिसकर्मी लटका कर ले गए
संजय कुमार पीड़ित युवक ने कहा कि पड़ोसियों ने उसके पत्तों पर पत्थर फेंके थे उसने भी पत्थर फेंके हैं. वह 8 साल से यही रह रहा है और मथुरा का रहने वाला है.
पुलिसकर्मी ने कहा कि यह युवक मंदबुद्धि लग रहा है और इतने पत्थर फेंके हैं इसको थाने ले जा रहे हैं..