सडक पर तीन युवकों ने एक युवक को पीटा, वीडियो वायरल

थाना दक्षिण क्षेत्र सुहागनगर ठेका के पास का मामला

पूर्व में दो दिन पहले भी एक ऐसा ही मामला रहा था चर्चा में

फिरोजाबाद-थाना दक्षिण क्षेत्र सुहागनगर ठेका के पास कुछ युवकों में शराब पीने के दौरान झगडा हो गया जो कि देखते ही देखते सडक पर मामला आ गया, इतना ही नहीं सडक पर मारपीट शुरू हो गयी, जिसमें तीन युवक एक युवक को सडक पर पीट रहे थे बीते दो दिन पूर्व भी यहां का एक मामला चर्चा में रहा था लाइव पिटाई की, बहरहाल करीब दस से पंद्रह मिनट के अंतराल में चली पिटाई के बाद मामला शांत हो गया, पीटने वाले लडके भी निकल गये, जिस लडके की पिटाई हुई, उसके साथी व उसने बताया कि उनके परिचित थे पीने के दौरान उसके मित्र को गाली गलौज कर रहे थे जिसको लेकर विरोध करने पर पिटाई कर दी। फिलहाल उनका यह लाइव वीडियो वायरल हो गया, जो कि चर्चा का विषय बना रहा। ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व भी ऐसा ही एक मामला बरसात के दौरान लाइव पिटाई का सुर्खियों में रहा था अब फिर, यहां इस मार्ग पर तैनात पुलिस को इस दिशा में ध्यान देने की जरूरत है ताकि कभी अनदेखी पर ऐसी घटनायें कोई बडी घटना न बन सकें।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh