फिरोजाबाद। अखिल भारतीय लोधी महासभा द्वारा टापाखुर्द में किताब सिंह लोधी के आवास पर अमर शहीद वीर गुलाब सिंह लोधी का 86 वाॅ बलिदान दिवस मनाया गया। महासभा के जिला महामंत्री सुरेंद्र राजपूत ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 23 अगस्त 1935 को झण्डा सत्याग्रह आंदोलन लखनऊ के अमीनाबाद पार्क में भारत का तिरंगा झंडा फहराते हुए अग्रेंजों की गोलियों से घायल होकर 32 वर्ष की अल्प आयु में शहीद हो गये थे। ऐसे महापुरूष के आज बलिदान दिवस पर हम सभी नमन करते है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष हरिओम राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी सुनील राजपूत, पवन लौधी, विशम्बर लोधी, वरूण लोधी, उदयवीर लोधी, तेजवीर लोधी, महीपाल लौधी, गौरव राजपूूत, राधकिशन राजपूत आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 383