फिरोजाबाद। राष्ट्रीय महासचिव, प्रभारी उप्र व प्रदेशाध्यक्ष अजय लल्लू के निर्देश पर जसराना श्रेत्र की तीनों ब्लाक क्षेत्र में 19 से 21 अगस्त को जनसंपर्क किया। जिसमें क्षेत्र के किसान, मजदूर व दुकानदारों से संवाद हुआ।
जिला सह प्रभारी, प्रदेश सचिव मुनेंद्र सिंह लोधी, जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मसिंह यादव एडवोकेट के समक्ष अपनी समस्या बताई। इसमें प्रमुख रूप से क्षेत्र की सभी टूटी सड़कों, बिजली पांच घंटे से कम, पीने का पानी कलूपुरा में प्रति परिवार 300/ माह में खरीदने, मजदूर फिरोजाबाद में काम करने में ड्यूटी आठ घंटे की जगह 12 घंटे क्षेत्र में अपंग स्वास्थ्य व्यवस्था, सभी सरकारी ट्यूबवेल बन्द रहना आदि समस्या से अवगत कराया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने धर्मसिंह यादव को कहा कि इनके लिए आंदोलन की तैयारी की जाए। एका ब्लाक के कस्वा पाढम, हाथवंत ब्लाक के कस्वा खैरगढ़ की आवादी व भौगोलिक स्थिति के अनुसार नगर पंचायत बनाने का आंदोलन करने का निर्णय लिया है। किसानो ने फसल का सरकारी मूल्य न मिलने की शिकायत बताई। केसीसी पर भृष्टाचार व फसल बीमा की किस्त की रशीद न मिलने की बात बताई। इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आंदोलन किया जाएगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh