फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) द्वारा रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर ग्राम आकलाबाद हसनपुर (हलपुरा) में ब्रजक्षेत्र प्रभारी हिमांशु शर्मा व वरिष्ठ छात्र नेता दीपक कुशवाहा के नेतृत्व में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विद्यार्थी मंच के महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन ने बताया कि प्रतियोगिताओं से युवाओं में कुछ कर गुजरने की ईक्षाशक्ति जाग्रत होती है। इसी क्रम में युवा के लिए एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले युवाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक बबलू कुशवाहा ने बताया कि दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनू ग्राम जरौली, द्वितीय स्थान लवकुश नगला हरीश चंद्र और तृतीय स्थान जयवीर टापा खुर्द रहे। इस दौरान विजयी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही बताया कि आगामी समय में भी इसी प्रकार प्रतियोगिताओं का आयोजन करते रहेंगे। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान नीरज यादव, कालीचरण यादव, सुशील कुमार, विद्यार्थी मंच से महानगर महासचिव सनी प्रजापति, दीपक राजौरिया, अनुभव ठाकुर, सौरभ राठौर, नेखपाल, शनी कुशवाहा, उमेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh